Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

उत्पीड़न, सुरक्षा, मुआवजे के सवाल पर पत्रकारों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

बस्ती । उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियनी (पंजी) एवं प्रेस क्लब ऑफ यूपी के पदाधिकारियों, सदस्यों ने गुरूवार को जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद मिश्र के संयोजन में पत्रकार हितों के सवालोें को लेकर राष्ट्रपति को सम्बोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मुख्य राजस्व अधिकारी नीरा यादव को सौंपा।
प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में केरल सरकार द्वारा पुलिस एक्ट में किये जा रहे संशोधन तथा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को सीमित करने वाले कानून को वापस लिये जाने, कोरना काल में जान जोखिम में डालकर समाचार संकलन, प्रेषण करने वाले पत्रकारों को प्राथमिकता के स्तर पर कोरोना से बचाव का टीका लगाये जाने, उनके परिवारों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा दिये जाने, उत्तर प्रदेश में कोरोना की चपेट में आने से दम तोड़ने वाले पत्रकारों के परिजनोें को 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिये जाने, पत्रकारों का 50 लाख का बीमा कराये जाने, पत्रकारों पर दर्ज फर्जी मुकदमों को वापस लिये जाने, पत्रकारों की सुरक्षा के लिये सुरक्षा बिल लाये जाने आदि की मांग शामिल है।
ज्ञापन सौपने वालों में मुख्य रूप से वृजवासीलाल शुक्ल, वंदना शुक्ल, विजय प्रकाश मिश्र, प्रेमनाथ गौड़, तबरेज आलम, कपीस मिश्र, राहुल मिश्र आदि पत्रकार शामिल रहे।