Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

अपने पालन हार के बाद देश के पालन अन्नदाता के पक्ष में होगा संघर्ष-सुदामा

बस्ती।आज किसान आन्दोलन के पक्ष में उतरे रायबरेली के अधिवक्ताओं की सराहना करते हुए समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय(सुदामाजी) ने कहा कि किसान धरती का भगवान है जो कि अपने अथक परिश्रम से देश के भरण पोषण हेतु अन्नोत्पादन करता है किन्तु जीवन यापन हेतु अन्नोत्पादन करने वाला किसान हमेशा छला गया है जबकि देश की 70%आबादी किसान के उत्थान बिना न देश का उत्थान सम्भव है न ही देश महान बन सकता है हम कर्मचारी, व्यापारी नेता अधिकारी होने के पूर्व किसान है व हमारा जीवन उसके उत्पाद पर निर्भर है अतः हमें एकजुट होकर बिना शर्त किसान हित में उनकी मांगों को मानने व स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने हेतु सरकार को मजबूर करना होगा उन्होंने युपी के किसानों को गुमराह करने वालों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि किसान आन्दोलन के पक्ष में रायबरेली के अधिवक्ता भले उतर गये हैं किन्तु अभी युपी का किसान यह नहीं समझ पा रहा है कि कृषि उत्पाद के दाम से उसकी स्थिति सुधरेगी या 6000सालाना किसान सम्माननिधि से

कारण प्रबुद्धजन किसानों को सीमांत किसान, लघु किसान, सपाई, बसपाई, भाजपाई, अगडी, पिछडी, दलित में बांटने में लगे हैं
उन्होंने लोगों से किसान समर्थन में आगे आने की अपील करते हुए कहा कि जगो जगाओ किसानों के अधिकार हेतु सरकार पर दबाव बनाओ
उन्होंने कहा कि *जिस दिन मेरे पालनहार पिताजी की स्थिति में सुधार हुआ हम देश के पालनहार किसानों के पक्ष में आवाज बुलंद करने का काम करेंगें।* ग्यात हो कि श्री पाण्डेय के पिताजी विगत पांच दिनों से लखनऊ के एक निजी चिकित्सालय में स्वास्थ्य ठीक न होने के चलते आई.सी.यु.में भर्ती हैं।