Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

जूडो मार्सल आर्ट में 5हजार बेटियों को सशक्त बना चुकी है व्यायाम शिक्षिका सोनिया

संतकबीरनगर।राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद में व्यायाम शिक्षिका के पद पर तैनात सोनिया छात्राओं को शिक्षा के साथ ही सशक्त और आत्मनिर्भर भी बना रही हैं। खाली समय में बेटियों को सिलाई, कढ़ाई आदि का प्रशिक्षण भी देती हैं। इससे करीब 50 से अधिक छात्राएं स्वयं के रोजगार से जुड़ चुकी हैं। वहीं जूडो, मार्शल आर्ट आदि के प्रशिक्षण से पिछले आठ सालों में करीब पांच हजार बेटियां सशक्त बन चुकी हैं।

सोनिया (34) मूलत: बस्ती जनपद के हर्रैया की रहने वाली हैं। काफी संघर्षों में खुद की शिक्षा ग्रहण करने के दौरान ही उन्होंने शिक्षक बनकर बेटियों को सशक्त बनाने की ठान ली। एमए, बीपीएड के बाद उनका चयन 2011 में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद में बतौर व्यायाम शिक्षक हुआ। 2011 से अब तक करीब पांच हजार बेटियों को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दे चुकी हैं। हर वर्ष विद्यालय की दर्जनभर से अधिक छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग कर मेडल जीत कर आती हैं। करीब 200 छात्राओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से मेडल मिल चुका है।

सोनिया बेटियों को हर तरह से सशक्त बनाती हैं। खलीलाबाद में करीब दर्जनभर छात्राएं प्रशिक्षण लेने के बाद खुद का सिलाई सेंटर चला रही हैं। कोरोना महामारी में 20 हजार नि:शुल्क मास्क का वितरण कराने के साथ ही छात्राओं ने सिलाई सीख ली तो उन्हें मास्क के ऑर्डर भी खूब मिले।

नाम सोनिया

व्यायाम शिक्षिका राजकीय कन्या इण्टर कालेज संतकबीरनगर

निवासी हरैया बस्ती