Saturday, July 6, 2024
बस्ती मण्डल

नए शैक्षणिक सत्र की शुरुवात के साथ गुलजार हुआ राजन इंटरनेशनल एकेडमी विद्यालय का प्रांगण, प्रबंधक राकेश चतुर्वेदी के जन्मदिन ने लगाया चार चांद

बस्ती।शैक्षणिक सत्र के प्रथम दिवस् मे आज राजन इंटरनेशनल एकेडमी में प्रबंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी व स्टाफ ने माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर नए शैक्षणिक सत्र का आगाज किया।


इस अवसर पर बच्चों को तिलक लगा कर उनका स्वागत किया गया।प्रथम दिवस में चार चांद लगाने का कार्य विद्यालय के प्रबंधक राकेश चतुर्वेदी के जन्मदिन ने किया।प्रबंधक के जन्मदिन पर बच्चों और शिक्षकों के साथ साथ राजन महिला डिग्री कॉलेज,जी.एस महाविद्यालय,राकेश चतुर्वेदी डिग्री कॉलेज के सभी स्टाफ मौजूद होकर प्रबंधक के प्रति अपना प्रेम प्रदर्शित किया।इस अवसर ने प्रबंधक राकेश चतुर्वेदी ने कहा की राजन इंटरनेशनल एकेडमी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है,विद्यालय ने शानदार दो सत्र पूर्ण किये हैं एवं बच्चों ने शिक्षकों के सफल मार्गदर्शन में अच्छा प्रदर्शन किया है।नए सत्र की शुरुवात् में मै सभी को शुभकामनाएं देता हूँ एवं विश्वास दिलाता हूँ की इस सत्र में हम सभी मिल कर विद्यालय की सेवा को नया शिखर देंगे।जन्मदिन के अवसर पर सभी ने मिल कर प्रबंधक राकेश चतुर्वेदी का जन्मदिन केक काटा व शुभकामनाएं प्रेषित की।इस अवसर पर राजन इंटरनेशन एकेडमी के प्रधानाचार्य शानू एंटोनी,राजन महिला डिग्री कॉलेज के प्राचार्य संजीव पाण्डेय,सौरभ पाण्डेय,अमित मिश्रा,अनादी नाथ पाण्डेय,मनीष मिश्रा,राम स्वरूप यादव,राम निरंजन आदि उपस्थित रहे।