Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

प्रशिक्षण देकर स्वालम्बी बनाना गु्रप डेवलपमेन्ट फाउन्डेशन का उद्देश्य- काशीनाथ मौर्या

बस्ती । गु्रप डेवलपमेन्ट फाउन्डेशन के अध्यक्ष काशीनाथ मौर्या ने रविवार को डमरूआ स्थित संस्था के कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में बताया कि फाउन्डेशन द्वारा गांव और शहर के युवक युवतियों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिये अनेक योजनायें चलायी जा रही है। युवक युवतियों को फाउन्डेशन का सदस्य बनाने के लिये सभी ब्लाकों में ब्लाक सुपरवाइजर और महिला संगिनी के द्वारा संस्था द्वारा दिये गये सिनेटरी पैड़, डिटर्जेट पाउडर, हेल्थ टानिक, कैलशियम आदि का वितरण कराया जाता है।
फाउन्डेशन के अध्यक्ष काशीनाथ मौर्या ने ब्लाक सुपरवाइजर और महिला संगिनी के साथ हुई बैठक में बताया कि फाउन्डेशन कम्पनी एक्ट में पंजीकृत होने के साथ ही आवाहन संस्था से सम्बद्ध है। संस्था का मूल उद्देश्य महिलाओं, गरीबों को प्रशिक्षण देकर सशक्त बनाने के साथ ही उन्हें स्वरोजगार से जोड़ना है। बाल विकास एवं महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वर्तमान में सदस्य संस्था से जुड़े हैं और जनपद के सभी 14 विकास खण्डों के लगभग 200 ग्राम पंचायतांे में लक्ष्य के अनरूप कार्य किया जा रहा है। संस्था द्वारा कराये जा रहे कार्यों की जानकारी जिलाधिकारी और सभी खण्ड विकास अधिकारियों को दिया गया है। अध्यक्ष काशीनाथ मौर्या ने बताया कि फाउन्डेशन की बढ़ती गतिविधियों को लेकर कुछ लोग भ्रम पैदा कर रहे हैं जो पूरी तरह से निराधार है। फाउन्डेशन कम्पनी एक्ट के नियमों का पूरी तरह से पालन करते हुये निरन्तर सेवा कर रही है और किसी भी सदस्य के साथ कोई धोखाधड़ी नहीं किया गया है। यदि संस्था से जुड़े किसी सदस्य को कोई असुविधा होती तो वे संस्था से शिकायत करते। बैठक में ब्लाक सुपरवाइजर और महिला संगिनी ने कहा कि फाउन्डेशन से उन्हें कोई शिकायत नहीं है। संस्था द्वारा निर्धारित मानदेय उन्हें प्राप्त हो रहा है।