Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

डीएम, एसपी ने टीम के साथ किया बूथों का निरीक्षण

कुदरहा/बस्ती।आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। सोमवार की देर शाम डीएम सौम्या अग्रवाल एवं एसपी बस्ती मय टीम नगर पंचायत गायघाट स्थित गुरशरण पाल जनता इंटर कॉलेज में बने बूथों का निरीक्षण किया। स्थलीय निरीक्षण के दौरान पेयजल की उपलब्धता, शौचालय, विद्युत आपूर्ति सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन किया। डीएम ने मौजूद बीएलओ से मतदाता सूची सहित अन्य जानकारी की।
दोनों अधिकारियों ने मय टीम क्षेत्र के महसो व गायघाट में बूथों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ दिनेश वर्मा से प्रत्येक कमरे में एक ट्यूब लाइट लगाने, रैम्प ठीक कराने तथा बूथ वाले छः कमरों के बाहर पीली पट्टी पर बूथ संख्या व अन्य सूचना समय से लिखवाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि 4 से अधिक बूथ वाले मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही पारदर्शी चुनाव कराने हेतु हर बिंदुओं की बारीकी से जांच परख की जा रही है।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर आनंद श्रीनेत, थानाध्यक्ष कलवारी अरविंद कुमार शाही सहित भारी मात्रा में पुलिस बल के लोग मौजूद रहे।