Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

निपुण भारत मिशन की मण्डलीय गोष्ठी 2 कोः एडी बेसिक ने किया तैयारियों की समीक्षा

बस्ती। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा निपुण भारत मिशन के अंतर्गत 2 जुलाई को बस्ती में प्रस्तावित बस्ती तथा आजमगढ़ मंडल के बेसिक शिक्षा विभाग अधिकारियों की निपुण भारत मिशन मंडलीय गोष्ठी की तैयारियों की समीक्षा एडी बेसिक बस्ती मंडल संजय शुक्ल ने शनिवार को किया। कटेश्वर पार्क स्थित एडी बेसिक कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कार्यक्रम की तैयारी में संलग्न लोगों से कार्यक्रम की प्रगति जानी और कार्यक्रम की सफलता के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि दोनों मंडलों से आ रहे शिक्षा विभाग के अधिकारियों के आने जाने, भोजन, जलपान व कार्यक्रम के प्रस्तुतीकरण में कोई बाधा न हो। उल्लेखनीय है कि समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश द्वारा बस्ती और आजमगढ़ मंडल के सभी जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, सभी जिला समन्वयक तथा एसआरजी सदस्यों की निपुण भारत मिशन मंडलीय गोष्ठी का आयोजन 2 जुलाई को शहर स्थित एक होटल में किया प्रस्तावित है। जिसमें राज्य स्तर से राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ से आ रहे महानिदेशक स्कूल शिक्षा की टीम के अधिकारियों द्वारा शिक्षा विभाग में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी। उच्च अधिकारियों द्वारा निपुण भारत मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प, बालिका शिक्षा और सामुदायिक सहभागिता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उनकी प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी।
इस कार्यक्रम में राज्य परियोजना कार्यालय से वरिष्ठ विशेषज्ञ आनंद पाण्डेय, श्याम किशोर तिवारी, माधव जी तिवारी सहित अन्य विशेषज्ञ कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में बस्ती तथा आजमगढ़ के मंडल के सभी जनपदों के शिक्षा अधिकारी प्रतिभाग करेंगे और बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित योजनाओं की प्रगति के लिए टिप्स सीखेंगे। कार्यक्रम का आयोजन सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक बस्ती मंडल संजय शुक्ल के नेतृत्व में किया जा रहा है। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी नीरज सिंह, विजय आनंद, प्रभात श्रीवास्तव, मंडलीय समन्वयक मिथिलेश श्रीवास्तव, जिला सामान्य सुनील तिवारी, स्वप्निल श्रीवास्तव, अमित मिश्र, डॉ सर्वेष्ट मिश्र, आशीष श्रीवास्तव, अंगद सहित अन्य उपस्थित रहे।