Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद, 2 जुलाई से पूर्ण रूप से संचालित होगी सूर्या इंटरनेशनल अकैडमी,की कक्षाएं

संतकबीरनगर:- जिले ही नहीं पूरे पूर्वांचल में शिक्षा की अलख जगाने वाला सूर्या ग्रुप लगातार शिक्षा के माध्यम से छात्र-छात्राओं के भविष्य को एक बेहतर आयाम देने का काम कर रहा है, उसी क्रम में सूर्या ग्रुप ने नए सत्र में उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करने के लिए,स्कूल के एमडी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ एक बैठक की,बैठक में एमडी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने समर अवकाश के बाद कक्षाओं के सफल संचालन को लेकर चर्चा की और निर्देशित किया कि *2 जुलाई* से जब विद्यालय में पठन पठान का कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ हो तो किसी भी प्रकार की कोई कमी कक्षाओं में मौजूद न हो। उन्होंने कहा कि बच्चों के पठन-पाठन में किसी भी प्रकार की कमियां ना रह जाए, जिस प्रकार अभिभावकों ने विद्यालय पर अपना भरोसा जताया है उसी तरह से विद्यालय उनके पाल्यो को बेहतर शिक्षा प्रदान करेगा, आप को बताते चले की ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में ऑफिस वर्क लगातार जारी है विद्यालय में पहुंचकर छात्र-छात्राएं अपना प्रवेश सुनिश्चित करा रहे हैं। 10वीं में पास 11 में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं में समर अवकाश के बाद टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। विद्यालय के एमडी डॉ उदय ने बताया कि छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा संस्कार और खेल के प्रति आगे बढ़ाने के लिए विद्यालय परिवार हमेशा तत्पर है हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में बेहतर अंक अर्जित करने वाले छात्र छात्राएं बधाई के पात्र हैं जिन्होंने विद्यालय परिवार का मान बढ़ाया है छात्र छात्राओं को बेहतर मुकाम देने के लिए विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं हमेशा तत्पर है। छात्र छात्राओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए विद्यालय परिवार हमेशा उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है।