Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

लोक आस्था के महा पर्व छठ पूजा की समस्त जनपद वासियों को सूर्या ग्रुप के निदेशक डॉक्टर उदय ने दी बधाई

संतकबीरनगर:-लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो चुका है . यह चार दिन का त्योहार है. भगवान भास्कर की आराधना का लोकपर्व सूर्य षष्ठी कार्तिक शुक्ल षष्ठी तिथि में मनाया जाता है. लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर जनपद वासियो को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।सूर्या ग्रुप के एमडी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा है कि लोक आस्था का यह महापर्व आत्मानुशासन का पर्व है, जिसमें लोग आत्मिक शुद्धि और निर्मल मन से अस्ताचल और उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं.डॉक्टर उदय ने लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर भगवान भास्कर से जिले की प्रगति, सुख, समृद्धि, शांति और सौहार्द्र के लिये प्रार्थना की है तथा जनपद वासियो से अपील की है कि वे इस महापर्व को मिल-जुलकर आपसी प्रेम, पारस्परिक सद्भाव और शांति के साथ मनाएं*.