Tuesday, May 14, 2024
बस्ती मण्डल

एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथ नगर में आयोजित हुआ शिक्षक अभिभावक सम्मेलन अभिभावकों ने जाना अपने छात्र छात्राओं का रिपोर्ट कार्ड

संतकबीरनगर:– जिले के दक्षिणांचल क्षेत्र में स्थित शिक्षा की अलख जगाने वाले एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर में आज शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया । शिक्षक अभिभावक सम्मेलन में अभिभावकों के साथ पहुंचे छात्रों ने अपना रिपोर्ट कार्ड लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सूर्या संस्थान के चेयरमैन डा0उदय प्रताप चतुर्वेदी ने एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी के साथ दीप प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की इस दौरान कक्षाओं का निरीक्षण करते हुए छात्रों का हौसला बढ़ाया और उन्हें उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। आपको बता दे की नाथनगर क्षेत्र में आधुनिक और तकनीकी शिक्षा की अलख जगा रहे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में पैरेंट-टीचर मीटिंग में पहुंचे सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा0उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अनुज एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी के साथ विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण करते हुए छात्रों की प्रगति रिपोर्ट देखी और उन्हें उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आगे और भी बेहतर करने की बात कही।अपने पाल्यों की प्रगति रिपोर्ट पाकर अभिभावक काफी खुश दिखे।सूर्या ग्रुप के एमडी डा0उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि एकेडमी के शिक्षकों के प्रयास से संस्थान के मेधावी छात्रों की प्रतिभा में निरंतर निखार आ रहा है।एकेडमी के छात्र भी अपनी प्रतिभा के दम पर शिक्षा, खेल और विभिन्न प्रतियोगिता में अपने हुनर का लोहा मनवा रहे हैं।उन्होंने बेहतर प्रबंधन के लिए सह प्रबंधक मनोज पांडेय की पीठ थपथपाई और एकेडमी के बेहतर संचालन के लिए जरूरी निर्देश दिए।साथ ही शिक्षकों सहित शिक्षण कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके समर्पण की तारीफ की।एमडी पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि विद्वान शिक्षकों के दिशा निर्देशन में एकेडमी के छात्र लगातार विभिन्न प्रतियोगिता में बाजी मार रहे हैं।उन्होने अभिभावकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि संस्थान आपके पाल्यों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के लिए संकल्पबद्ध है। सूर्या एकेडमी के प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव ने बेहतर रिपोर्ट कार्ड देख विद्यालय प्रबंधन तंत्र को बधाई दी। कार्यक्रम की शुरुआत मॉ सरस्वती और संस्थापक पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ।इस दौरान प्रिंसिपल देव गोस्वामी,वरिष्ठ शिक्षक हरिश्चंद्र यादव,प्रेम प्रकाश पांडेय,रवींद्र यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।