Sunday, May 12, 2024
बस्ती मण्डल

अभिनव प्रयोग- डायट में स्थापित हुआ साबुन बैंक

बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में शुक्रवार को प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल के नेतृत्व में जन सहयोग से साबुन बैंक की स्थापना की गई। प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने कहा कि डायट में बड़ी संख्या में डीएलएड प्रशिक्षुओं के साथ टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ कार्यरत है। जिनके स्वास्थ्य और सेहत को ध्यान में रखते हुए यह अभिनव प्रयोग डायट में किया गया है। हाथ धोने के साथ-साथ नहाने और कपड़े धोने के लिए अलग-अलग साबुन की व्यवस्था उपलब्ध है। कहा कि हाथ धोने वाले साबुन की कमी से डायट की बच्चियों को परेशानियों का सामना करते हुए देखा गया। जिसके मद्देनजर यह व्यवस्था स्थापित की गई। साबुन बैंक की स्थापना के बाद डायट सभागार में उन्होंने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब भविष्य के शिक्षक हैं और हम आशा करते हैं कि आप अपने विद्यालयों में जब जाएंगे तो इस तरह का कार्य बच्चों की स्वास्थ्य और सुरक्षा के दृष्टिगत जरूर करेंगे। कहा कि हमारे परिषदीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को भी अपने विद्यालय में इस तरह का कार्य अवश्य करना चाहिए यह मौजूदा समय की आवश्यकता भी है और बच्चों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत जरूरी भी। डायट द्वारा प्रशिक्षुओं को पेपर सोप वितरित भी किया गया।

इस अवसर पर डायट प्रवक्ता वंदना चौधरी, सरिता चौधरी, डॉ रविनाथ, डॉ गोविन्द, मो इमरान, कल्याण पाण्डेय, कुलदीप चौधरी आदि उपस्थित रहे।