Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

जद्दोजहद के बाद अंततः आर.के.सिंह की जगह आर.के.यादव बने अधीक्षक

हर्रैया/बस्ती।शासन ने वर्षों से नियम विरुद्ध सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया में वरिष्ठ चिकित्सकों को दरकिनार कर प्रभारी अधीक्षक बने आर.के. सिंह को अधीक्षक पद से हटाते हुए डा.आर.के.यादव को अधीक्षक बनाने का आदेश जारी किया है। विदित हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया में व्याप्त अनेक विसंगतियों व प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों की मनमानी के विरुद्ध समाजसेवी ने मोर्चा खोला रखा था। समाजसेवी ने जिलाधिकारी व मुख्यचिकित्साधिकारी से मिलकर प्रभारी अधीक्षक द्वारा हताहतों का मेडिकल न करने दवा व जांच बाहर से लिखने के साथ साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में व्याप्त अनियमितता की शिकायत की थी। 14अक्टूबर को जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्यचिकित्साधिकारी ने प्रभारी अधीक्षक हर्रैया सहित 12अधीक्षकों का स्थानांतरण कर दिया था। समाजसेवी ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव के चलते उक्त स्थानांतरण को विशेष सचिव स्वास्थ्य ने 27अक्टूबर को कैंसिल कर दिया। नीतिगत स्थानांतरण को निरस्त किये जाने को लेकर समाजसेवी ने स्वास्थ्य मंत्री, मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को पत्र लिखा। तथा आनलाइन शिकायत भी किया था। सीनियर चिकित्सक आर.के यादव को हर्रैया व एम.के.चौधरी को कप्तानगंज का अधीक्षक बनाये जाने का शासन ने आदेश कर दिया है। समाजसेवी ने इसे सत्य की जीत बताते हुए कहा कि हम निरन्तर सत्य व न्याय की लडाई लडते रहेंगें।