Saturday, June 1, 2024
बस्ती मण्डल

अरुण सिंह नेता नही जनसेवक बनकर काम करेंगे-भोलू सिंह

बस्ती। विधान परिषद में अब तक जितने भी शिक्षक प्रतिनिधि गए वह परिषद को ऐशगाह के रूप में प्रयोग किया और शिक्षकों के साथ अन्याय पूर्ण व्यवहार किया लेकिन अगर आप शिक्षक लोगों का आशीर्वाद आगामी 1 दिसंबर को अरुण सिंह को मिला तो वह आप की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक निरंतर लड़ते रहेंगे उक्त विचार सत्येंद्र सिंह भोलू ने बस्ती जनपद में विभिन्न स्कूलों का दौरा कर अध्यापकों से रूबरू थे।
सत्येंद्र सिंह भोलू ने कहा गोरखपुर फैजाबाद विधान परिषद शिक्षक निर्वाचन में अरुण सिंह हैं एकमात्र ऐसे प्रत्याशी हैं जिन्हें हर वर्ग हर धर्म और दलीय प्रतिबद्धता से ऊपर उठकर शिक्षकों का समर्थन मिल रहा है।
श्री भोलू ने शिक्षकों से जनसंपर्क के दौरान यह आश्वासन दिलाया कि आपका स्नेह अगर अरुण सिंह को मिला तो वह आप के नेता नहीं वरन जन सेवक बनकर काम करेंगे। शिक्षकों की जो समस्या है जिले स्तर से लेकर सदन तक निदान कराने का प्रयास करेंगे।