Monday, May 13, 2024
बस्ती मण्डल

नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत देवमी विघालय में बारह महिला परीक्षार्थी ने परीक्षा दी

बनकटी, बस्ती(वकील अहमद सिद्दीकी) रविवार को नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत न्याय पंचायत भरवलिया विकास क्षेत्र बनकटी के संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार यादव के निर्देशन में शिक्षक मुहम्मद इकबाल नोडल शिक्षक अविराम, शिक्षक संकुल अनुपम स० अ० की उपस्थित में विद्यालय देवमी में बारह महिला परीक्षार्थी ने परीक्षा दी। रीता देवी, शारदा देवी, किरन, विट्या देवी , मीना , कुसुम, सीतापति, धनौता , ऊषा, गुड़िया ने परीक्षा दी ।परीक्षा शान्त पूर्ण सम्पन्न हुआ ।यह परीक्षा प्राथमिक विद्यालय एकमा 10, परीक्षार्थी, प्राथमिक विद्यालय मकदमपुर 10, प्राथमिक विद्यालय रौतापार 10, संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय शोभनपार 10, प्राथमिक विद्यालय कराह पीठिया 13, उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहनाखोर 21, संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय बोदवल 12, उच्च प्राथमिक विद्यालय मेहड़ा 13,संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय मुरादपुर 13, संविलिय उच्चा प्राथमिक विद्यालय दीक्षापार 12, संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी 12, बनकटी ब्लाक में कुल 12 न्याय पंचायत हैं। सभी न्याय पंचायत के एक-एक विद्यालयों पर कुल 150 परीक्षार्थी ने यह परीक्षा शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में संपन्न हुई।