Sunday, May 12, 2024
बस्ती मण्डल

वेतन कटौती के वावजूद एक साल से एनपीएस अपडेट नही-संजय द्विवेदी

संत कबीर नगर।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक मौलाना आजाद इंटर कालेज में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्ष जिलाध्यक्ष महेश राम व संचालन जिला मंत्री गिरिजानंद यादव ने किया। आईटी सेल के प्रदेश संयोजक संजय द्विवेदी ने कहा कि संत कबीर नगर जनपद में एनपीएस मार्च 2023 से अपडेट नही है। वेतन से कटौती के वावजूद भी एनपीएस की धनराशि प्रान एकाउंट में प्रदर्शित नही हो रही है। सरकार एनपीएस घोटाले की एसआईटी जांच कराए नही तो अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया जायेगा।

श्री द्विवेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ दिनांक 14 मार्च 2024 को प्रातः 11 बजे एनपीएस को अपडेट कराने व शिक्षक समस्याओं के निस्तारण को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय संत कबीर नगर में कैंप लगा रहा है, कैंप में संग्रह किए गए समस्याओं से संबंधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को दिया जाएगा।
उन्होंने कहा जिन शिक्षकों के मूल्यांकन पारिश्रमिक का भुगतान अथवा किसी भी प्रकार का एरियर बकाया हो तो कैंप उसकी सूचना उपलब्ध कराएं, संगठन उसका निस्तारण कराएगा। शिक्षकों के चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, स्थानांतरण, पेंशन, जीपीएफ, ग्रेच्युटी आदि के लंबित प्रकरणों का निस्तारण कराया जायेगा। सेवानिवृत्त होने वाले सभी प्रधानाचार्य, प्रवक्ता व सहायक अध्यापकों के पेंशन, जीपीएफ पत्रावली का निस्तारण किया जाय। 31 मार्च को सेवानिवृत्त शिक्षकों पेंशन, जीपीएफ का आदेश दिया जाय।
बैठक में मोहिबुल्लाह खान, अब्दुल मुद्दसिर, विजय यादव, जय प्रकाश गौतम, पुनीत कुमार त्रिपाठी, महेश्वर सिंह, आशुतोष सिंह, अभय शंकर शुक्ला, गोपाल जी सिंह, जय हिन्द, विंध्याचल सिंह, उदयभान शर्मा
सहित अनेक लोग मौजूद रहे।