Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

पौधों की सेवा कर दिया पर्यावरण रक्षा का संदेश

बस्ती । पर्यावरण प्रेमी गौहर अली पिछले एक दशक से शहरी क्षेत्र में छायादार पौधे लगाने व उनकी सुरक्षा के लिए मुहिम चला रहे हैं। रविवार को गौहर अली ने पं. सुनील कुमार भट्ट, राहुल कुमार, अखिलेश राज, दिनेश कुमार राजभर के साथ तहसील परिसर और आस पास लगाये गये पौधों की सफाई, सिंचाई आदि किया जिससे पौधे समय से बड़े हो और छायादार वृक्ष बनकर हरियाली दे सके। अनेक ट्री गार्ड खराब हो गये थे जिसके स्थान पर नये ट्री गार्ड लगाने के साथ ही कुछ की मरम्मत किया गया।
गौहर अली ने सहयोगियों के साथ कलक्ट्रेट, कैली रोड, कोतवाली, गायत्री मंदिर सहित शहर के अनेक स्थानों पर छायादार पौधे लगाए है। इनमें से काफी पौधे पेड़ बन चुके हैं। वे पौधरोपण करने के साथ ही इनकी सुरक्षा का भी नियमित प्रयास करते हैं, इसका परिणाम है कि इनके लगाए काफी पौधे सुरक्षित हैं। गौहर अली ने बताया कि वह ग्रामीण पृष्ठभूमि से आते हैं, जहां हरियाली की कमी नहीं है. इसके विपरीत शहर में लगे पेड़ों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। सड़क के किनारे लगे पेड़ सुविधानुसार काट दिए गए, लेकिन इनकी जगह पर नए पौधे नहीं लगाए गए. राहगीरों को गर्मी में छांव नहीं मिलती है. जानवर और परिंदों के लिए ठिकाना नहीं बचा है, शहर का तापमान भी इससे बढ़ता जा रहा है. सभी को इन समस्याओं के प्रति जागरूक होकर पौधरोपण व उसकी सुरक्षा के लिए मुहिम चलानी होगी।