Monday, May 20, 2024
बस्ती मण्डल

वायदोें पर खरा नहीं उतरी भाजपा, मां, बाप को छोड़ इजराइल जाने को मजबूर हैं यूपी के नौजवान- राम प्रसाद चौधरी

बस्ती । समाजवादी पार्टी द्वारा पी.डी.ए. जन पंचायत के द्वारा जन मानस के भीतर जमीनी मुद्दा उठाने और उन्हें जगाने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में रविवार को महादेवा विधानसभा क्षेत्र के पाऊं बाजार चौराहे पर आयोजित जन पंचायत में सपा नेताओं ने मतदाताओं का आवाहन किया कि वे भाजपा के राजनीतिक षड़यंत्रों और झूठे जुमलों से सावधान रहें।
लोकसभा 61 से इण्डिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि भाजपा ने कहा था कि सरकार बनने पर बेरोजगारी समाप्त हो जायेगी, किसानोेंकी आय दो गुनी होगी और युवाआंें को सरकारी नौकरियां मिलेंगी। देश प्रदेश की जनता ने केन्द्र और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनवा दिया किन्तु भाजपा अपने वायदों पर खरा नहीं उतरी। बड़ी उम्मीद के साथ बेरोजगार नौजवानों ने सिपाही भर्ती के लिये पेपर दिया किन्तु वह लीक हो गया। हालात ये है कि बेरोजगारी से त्रस्त युवा आज इजराइल जाने को मजबूर है। कहा कि यदि उत्तर प्रदेश के हालात बेहतर होते तो नौजवान अपने मां बाप, बहन, भाई, परिवार, समाज को छोड़कर इजराइल क्योें जाते। कहा कि समय आ गया है कि ऐसी सरकार को बदल डालिये वरना लोकतंत्र खतरे में आ जायेगा।
सपा जिलाध्यक्ष एवं सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश की सरकार नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और सत्ता, व्यवस्था परिवर्तन चाहने वालों को डराकर सत्ता में बने रहना चाहती है, किन्तु मतदाता इस बार साम्प्रदायिक ताकतों को मुहतोड़ जबाब देंगे। नौजवान, किसान, व्यापारी सहित दलित, अल्पंसख्यक अगड़े, पिछड़े समाज के लोग परिवर्तन का मन बना चुके है। कहा कि भाजपा की सरकार किसानों पर गोलियां चलाकर, नौजवानों के नौकरियों का हक छीनकर, सेना में अग्निवीर योजना लाकर लोकतांत्रिक अधिकारों को छीन लेना चाहती है, यह सरकार पूंजीपतियों की हितैषी है। आवाहन किया कि किसान, नौजवान, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक के साथ ही सर्व समाज के लोग एकजुट होकर भाजपा के सत्ता के अहंकार को परास्त करे। पीडीए जन पंचायक की अध्यक्षता करते हुये सपा महादेवा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के मतदाता इस बार कोई भूल नहीं करेंगे और सपा प्रत्याशी रेकार्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे।
सपा विधायक राजेन्द्र चौधरी, कविन्द्र चौधरी ‘अतुल’ विजय विक्रम आर्य, कैश मोहम्मद, गीता भारती, तिलकराम चौधरी, रामशंकर निराला, कांग्रेस के पूर्व विधायक राम जियावन, कांग्रेस नेता नेता अनिल भारती आदि ने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार नौजवानों, किसानों, व्यापारियों और समाज के सभी वर्गों को धोखा दे रही है। यह जुमलों वाली सरकार है, मतदाता इससे सावधान रहे। सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन के लिये पूरी ताकत से जुट जाये. जुल्म और अत्याचार का डटकर विरोध करें। कहा कि आप सभी लोकसभा के चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत सुनिश्चित करें वरना लोकतंत्र और संविधान दोनों खतरे में आ जायेगा। जन पंचायत के दौरान ज्ञानेन्द्रनाथ पाण्डेय, गुड्डू मिश्र, ब्रम्हदत्त शुक्ल, रामकरन निषाद, श्रीराम निषाद, अशोक, रामधनी विश्वकर्मा, दीपक, श्याम सुन्दर निषाद, जगदीश निषाद, वीरेन्द्र निषाद, मनदीप गुप्ता, रामजनम शर्मा आदि विभिन्न राजनीतिक दलों को छोड़ समर्थकोें के साथ सपा में शामिल हुये।
पी.डी.ए. जन पंचायत में मुख्य रूप से कैश मोहम्मद, मो. स्वालेह, रिन्टू यादव, पंकज मिश्र, चन्द्रिका यादव, गंगा प्रसाद यादव, राजेन्द्र चौरसिया, महंथ यादव, जामवन्त यादव, गंगा प्रसाद यादव, राम सुरेश सोनकर, विजयपाल यादव, रनबहादुर यादव, कक्कू शुक्ल, इरशाद अहमद, जितेन्द्र पाल, श्याम जी यादव, नीलू ंिसंह, तूफानी यादव, मो. युनूस, पवन, संजय सोनकर, संतराम आर्य, पवन चौधरी, ज्ञानचन्द्र चौधरी, निसार अहमद के साथ ही बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक और महिलायें, सपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपस्थित रहे।