Monday, May 6, 2024
धर्म

सूर्या के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने किया तामेश्वरनाथ धाम के महाशिवरात्रि मेले का शुभारंभ

संतकबीरनगर। लोक आस्था के सबसे बड़े प्रतीक बाबा तामेश्वरनाथ धाम में महाशिवरात्रि के अवसर लगने वाले ऐतिहासिक मेले का सूर्या ग्रुप के चेयरमैन एवम् जिले में समाजसेवा के स्तंभ डा उदय प्रताप चतुर्वेदी गुरुवार को उद्घाटन किया। डा चतुर्वेदी ने देवाधिदेव महादेव के चरणों में शीश झुका कर और फीता काट कर मेले का शुभारंभ किया। जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के साथ मंदिर के पुजारियों और गोस्वामी समुदाय के लोगों को दान दक्षिणा भेंट कर उनका भी आशीर्वाद लिया। गुरुवार की अपराह्न सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय का काफिला जब देवभूमि तामेश्वरनाथ पहुंचा तो स्थानीय लोगों और मेला समिति ने ढोल नगाड़ों और फूलमालाओं के साथ उनका अभिनंदन किया। भोलेनाथ की आराधना के बाद डा उदय ने महाशिवरात्रि मेले का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शुभारंभ किया। मेला समिति के जिम्मेदार के साथ बैठक करते हुए डा चतुर्वेदी ने मेले के प्रबंधन की जानकारी लिया। मेले में आने वाले शिव भक्तों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने की भी सलाह दिया। मेले का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए डा चतुर्वेदी ने कहा कि उनके परिवार पर बाबा भोलेनाथ की हमेशा से ही असीम कृपा रही है। डा चतुर्वेदी ने कहा कि इस देवभूमि तामेश्वरनाथ धाम जिले ही नही पूर्वांचल के शिव भक्तों की आस्था का केंद्र है। भगवान की भक्ति से ही भक्तों के आत्मबल में वृद्धि होती है। डा चतुर्वेदी ने कहा कि तामेश्वरनाथ धाम में विराजमान देवाधिदेव की कृपा से ही लाखों श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण होती रही हैं। उन्होंने मेला समिति से महाशिवरात्रि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष इंतजाम करने की सलाह दिया। उन्होंने जनपदवासियों को महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए लोगों के कल्याण और खुशहाली की कामना भी किया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य ब्राम्हशंकर भारती, पूर्व प्रधान नरेंद्र नाथ भारती, अरविंद भारती, पिंटू भारती, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, अभय नंद सिंह, नितेश द्विवेदी, शंकर यादव,ब्रम्हानंद यादव, राकेश यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।