Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

सिंगापुर के बाद जापान में अंतरराष्ट्रीय HOPE सम्मेलन में प्रतिभाग करेगें आशुतोष श्रीवास्तव

बस्ती। शहर के महारीखावा निवासी नूतन श्रीवास्तव व कृष्ण पाल श्रीवास्तव के पुत्र आशुतोष श्रीवास्तव को विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए जापान सोसायटी के तरफ से (JSPS) हर साल जापान में HOPE बैठक आयोजित करता है। HOPE बैठक एशिया-विशिष्ट क्षेत्र के डॉक्टरेट छात्रों को नोबेल पुरस्कार विजेताओं और अन्य विशिष्ट वैज्ञानिकों से बातचीत करने का अवसर प्रदान करती है। इस वर्ष उन्होंने भौतिकी, रसायन विज्ञान, फिजियोलॉजी/मेडिसिन और संबंधित क्षेत्र को चुना है। और यह बैठक 26 फरवरी और 1 मार्च, 2024 के दौरान क्योटो, जापान में आयोजित की जा रही है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी), नई दिल्ली ने उपर्युक्त HOPE बैठक में प्रतिभाग करने के लिए 9 भारतीय डॉक्टरेट छात्रों को नामांकित किया गया है। उन 9 डॉक्टरेट छात्रों में से एक बस्ती शहर के रहने वाले आशुतोष श्रीवास्तव हैं। इन्होंने अपनी माध्यमिक स्तर की शिक्षा राजकीय इंटर कॉलेज बस्ती के बाद किसान डिग्री कॉलेज बस्ती से स्नातक जबकि गोरखपुर के एम. जी. पी. जी. कॉलेज से परास्नातक की शिक्षा प्राप्त की वर्ष 2019 में इन्होंने जे.आर.एफ. क्वालीफाई कर भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु में अध्ययन कर रहे है।हाल ही में आशुतोष श्रीवास्तव को सिंगापुर में IUMRS अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन हिस्सा लेने के लिए किया गया था। इनकी इस सफलता से इनके पूरे परिवार में खुशी है।