Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

ब्लॉक स्तरीय विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं ग्राम प्रधान का एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

कुदरहा/बस्ती। कुदरहा विकास क्षेत्र में स्थित एकता मैरेज हाल में खंड शिक्षा अधिकारी ममता सिंह के संयोजन में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष सचिव व ग्राम प्रधान की एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ डायट प्राचार्य कृपा शंकर वर्मा, खंड विकास अधिकारी श्री प्रेमचन्द्र प्रजापति, विशिष्ट अतिथि अनिल दूबे,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्रभान चौरसिया प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार चौधरी, मुख्य अतिथि के रूप में महादेवा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक रवि सोनकर ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय डेल्हवा की बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं मनमोहक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया अपने ग्राम पंचायत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधान नीलम देवी ग्राम प्रधान विशेनपुर, गीता वर्मा बुधना देवी,अभिषेक कुमार यादव,उमेश कुमार पूजा देवी,गीता यादव,जनेश्वर यादव को विधायक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

महादेवा विधायक रविसोनकर ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा के परिषदीय विद्यालयों के विकास के लिए प्रदेश सरकार बहुत ही गंभीर है। शासन की मंशा अनुसार ग्राम प्रधान, शिक्षक एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष आपस में मिलकर विद्यालय के विकास एवं बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए सहयोग एक साथ मिलकर करने की जरूरत है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख अनिल दुबे ने कहा विद्यालय का विकास करने के लिए शासन की मंशा है हम लोग उसे पूरा करने के लिए एक साथ मिलकर प्रयास करेंगे जिससे विद्यालयों का कायाकल्प हो सके।
प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्रभान चौरसिया ने कहा कि प्रधान,प्रधानाध्यापक एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष आपस में समन्वय स्थापित कर विद्यालय विकास में योगदान देंने एवं शिक्षकों से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए अपील किया गया।क्योंकि बच्चे हमारे देश के आधार स्तंभ है।

प्रधान संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार चौधरी ने सभी ग्राम प्रधानों से कहा की ग्राम प्रधान,अध्यापक आपस में मिलकर विद्यालय के विकास के लिए हर संभव मदद करें।सभी लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष रूप से कराने के लिए शपथ लिया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ममता सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं सहयोग करने वाले शिक्षकों कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर डायट मेंटर संदीप कुमार प्रजापति, चंद्रिका प्रसाद सिंह, मंत्री ओम प्रकाश पांडेय, संयुक्त मंत्री रविन्द्रनाथ वर्मा, सुरेंद्र पटेल, आनन्द दुबे, ज्ञान प्रताप उपाध्याय,दिवाकर यादव, ओंकारनाथ चौधरी,अनिल चौधरी, अजय प्रताप चौधरी, हरिओम चौधरी, विजय पाल, चौधरी, मनोज श्रीवास्तव, राहुल राव, अनूप सिंह, उमेश जी मौर्य,भूपेंद्र कुमार, आरती पाण्डेय, अनीता कौशल, हरीश चौधरी, राजेश चौधरी, दिनेश कुमार चौधरी आरती पांडेय, अशोक कुमार राजकुमार आसाराम सुभाष सोनकर प्रधान पवन यादव, गीता वर्मा, मस्तराम राजभर वीरेंद्र राजभर आदि उपस्थित रहे।