Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

छात्र-छात्राएं तकनीकी से जुड़कर अपनी शिक्षा विभिन्न आयामों व देश दुनिया की तमाम खबरों से जुड सकें-राजेन्द्र नाथ तिवारी

नगर बाजार/बस्ती(शकील खान) सुखई सिंह महाविद्यालय पिपरा गौतम में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। फोन पाकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया।
कालेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि राजेंद्र नाथ तिवारी ने पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। उसके बाद मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि राजेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि छात्र-छात्राएं देश के भविष्य के निर्माता हैं। जिसका प्रारंभ अच्छे संस्कार और शिक्षा से होता है। प्रदेश सरकार ने छात्रों के अध्ययन को सुगम बनाने यह कदम उठाया है। छात्र-छात्राएं टैबलेट व स्मार्टफोन के जरिए तकनीकी से जुड़कर अपनी शिक्षा विभिन्न आयामों व देश दुनिया की तमाम खबरों से जुड सकें। वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश सिंह ने कहा कि छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा निशुल्क स्मार्टफोन प्रदान किए गए हैं। छात्रों से आह्वान किया कि स्मार्टफोन का सदुपयोग कर अपनी शिक्षा को बेहतर बनाएं। भाजपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य कपिल देव सिंह मामू ने भी विचार रखे। इस अवसर पर कालेज के 525 छात्र-छात्राओं को फोन वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रबंधक सुनील कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह, विद्यालय प्राचार्य डॉ अनुभा सिंह, राजेंद्र पाल, शैलेंद्र कुमार सिंह, सतीश सिंह, आभा सिंह, प्रदीप सिंह के छात्रा प्रीति पांडे, अंशुमान सिंह, विशाल चौधरी, वंदना यादव,सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।