Saturday, April 20, 2024
बस्ती मण्डल

मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान कल

संतकबीरनगर।जितेन्द्र पाठक।जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2020 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावली का आलेख्य विगत दिनांक 17 नवंबर 2020 को सभी मतदान केंद्रों पर प्रकाशित करा दिया गया है । आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार पुनरीक्षण अभियान के विशेष अभियान की तिथि दिनांक 13 दिसंबर 2020 को संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा नियुक्त किए गए बूथ लेवल अधिकारी एवं पदभिहित अधिकारी को प्रातः 10:00 से सायं काल 4:00 तक अपने अपने निर्धारित मतदान केंद्रों पर उपस्थित होकर निर्वाचक नामावलियों का निशुल्क निरीक्षण कराने तथा जनमानस द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे भरे हुए फार्म जैसे निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने हेतु फार्म-6, निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नाम को अपमार्जित कराने हेतु फार्म -7, निर्वाचक नामावली में अंकित किसी प्रविष्टि को संशोधित कराने हेतु फॉर्म – 8 एवं उसी विधानसभा निर्वाचन में बूथ परिवर्तन हेतु फार्म -8 क को प्राप्त कर पावती रसीद उपलब्ध कराने हेतु संबंधित को निर्देश दिए गए हैं । उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त किए गए बूथ लेवल एजेंट भी उपस्थित रह सकते हैं।