Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों के सशक्तिकरण का बजट – हरीश द्विवेदी

बस्ती। केंद्र सरकार के अंतरिम बजट की सराहना करते हुए अपने प्रतिक्रिया में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि यह विकासोन्मुख बजट वर्ष 2047 के भारत को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है।

मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि मोदी सरकार का अंतरिम बजट गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों के सशक्तिकरण पर केंद्रित है। यह बजट पिछले 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था के गुणात्मक और मात्रात्मक परिवर्तन का एक उत्कृष्ट सारांश है। कहा कि यह बजट उम्मीदों से भरा है यह भारत को प्रगति की नई ऊंचाई पर पहुंचाएगा।