Monday, May 20, 2024
बस्ती मण्डल

नए सत्र में प्रवेश के लिए सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में कल से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन कार्य

संतकबीरनगर:- जिले के सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए रजिस्ट्रेशन कार्य कल से शुरू हो जाएगा। नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं कल से विद्यालय में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन कराए हुए छात्र छात्राओं के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा पास करने वाले छात्र छात्राएं आगामी कक्षाओं में अपना प्रवेश सुनिश्चित कराएंगे। विद्यालय में 6 फरवरी को गुडलक पार्टी और 7 फरवरी को एनुअल फंक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसको लेकर तैयारी जोरों पर है। विद्यालय परिवार द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फर्स्ट ईयर में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं में टेबलेट वितरण किया जाएगा। आपको बता दें कि जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में नए सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया कल से शुरू कर दी जाएगी। नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राएं विद्यालय पहुंचकर 1 फरवरी से अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करा सकते हैं। मीडिया से बातचीत में विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने बताया कि नए सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन कार्य कल से प्रारंभ हो जाएगा विद्यालय में पहुंचकर छात्र-छात्राएं अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं । नए सत्र को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हाई स्कूल पास छात्र-छात्राएं जो भी फर्स्ट ईयर में अपना प्रवेश सुनिश्चित लेंगे उनमें टेबलेट वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा । विद्यालय में हर वर्ष की भांति इस वर्ष 6 फरवरी को गुडलुक पार्टी और 7 फरवरी को एनुअल फंक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर है। शीतकालीन अवकाश के बाद कल से विद्यालय भी खुल रहा है विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने सभी बच्चों से अपील की है कि वह समय से विद्यालय पर पहुंचकर पठन-पाठन का कार्य सुनिश्चित करें।