Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

परमेश्वर दत्त इश्वरा देवी इंटर कालेज धूमधाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

बस्ती। परमेश्वर दत्त इश्वरा देवी इंटर कालेज बेलगड़ी बस्ती में निदेशक अशोक कुमार शुक्ला ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण रोहण किया। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 में भारतीय संविधान लागू हुआ था भारत के संविधान का आदर करना हर देशवासी का नैतिक दायित्व है।

प्रधानाचार्य कमला देवी शुक्ला ने कहा कि देश के हर नागरिक को संविधान के बारे में जानना जरूरी है जब संविधान की जानकारी होगी तो हमे अपने मौलिक अधिकार भी मालूम होंगे।

विद्यालय के कई छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये बच्चों का मंचन देखकर सभी लोग भावविभोर हो गए

सह निदेशक धनंजय शुक्ला एवं प्रबंधक अवधेश कुमार शुक्ला ने कहा कि पहले राष्ट्र आता है उसके बाद सबकुछ है राष्ट्र एवं संविधान का कादर करे।साथ ही देश को आजाद कराने वाले नाम बेनाम शहीदों को नमन करते है।

संजय गुप्ता,पियूष शुक्ला,अनमोल शुक्ला
कर्णिका सिंह,आराध्या,शिखर आदि को शानदार प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अंजू श्रीवास्तव,नंदिनी सिंह
अखिल त्रिपाठी,रमाकांत पाण्डेय,लाल जी पाल,विनोद पटेल,विनय यादव आदि मौजूद रहे।