Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर चतुर्वेदी परिवार का गाव भिटहा रहा राममय

संतकबीरनगर। अयोध्या नगरी में आज प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसे लेकर पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल है। और जिसके बाद पूरे देश में जगह जगह विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करते हुए प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। तो वहीं संतकबीरनगर जिले के सबसे चर्चित समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अपने गांव भिटहा में अपने आवास पर श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के शुभ मौके पर संगीतमयी सुंदरकांड पाठ के साथ प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन
किया। इस दौरान हजारों लोगों द्वारा प्रभू श्री राम के आरती के बाद प्रसाद ग्रहण किया गया। इस दौरान
चतुर्वेदी परिवार का गाव भिटहा पूरी तरह रहा राममय दिखा।
आपको बता दें कि सदियों के बाद प्रभु श्री राम लला आज अपने घर में विराजमान हो गए जिसके बाद पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल है और देश में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करते हुए प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसी क्रम में जिले के चर्चित समाजसेवी व #SURYA एकेडमी के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अपने आवास पर संगीतमयी सुंदरकांड पाठ के साथ प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान सूर्या ग्रुप के निदेशक डॉक्टर उदय ने माता चंद्रावती देवी, छोटे भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, पत्नी सविता चतुर्वेदी,राजन एकेडमी की निदेशिका शिखा चतुर्वेदी और बेटी सरगम चतुर्वेदी सहित पूरे परिवार के साथ प्रभु श्री राम की आरती करते हुए हजारों लोगो में प्रसाद वितरण किया। प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान चतुर्वेदी परिवार का गांव पूरी तरीके से राममय रहा। इस दौरान अधिक संख्या में लोग मौजूद रहे।