Monday, May 20, 2024
बस्ती मण्डल

सूर्या एकेडमी के छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर बांधी राखी

संतकबीरनगर । पूरे देश में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया है। इस दौरान स्कूल परिसर में नन्हे-मुन्हे बच्चियों ने कतार में खड़े सभी बच्चों को तिलक लगाकर उनके कलाई में राखी बांध रक्षा का वचन लिया है। इस दौरान स्कूली छात्राओं ने छात्रों के भाई की रश्म अदा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है। रक्षाबंधन कार्यक्रम में स्कूल की प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं बच्चों को रक्षा बंधन पर्व की बधाई देते हुए कहा कि रक्षाबंधन का यह पावन पर्व भाई बहन का अटूट पवित्र स्नेह का बंधन है। उन्होंने कहा कि सभी बहन अपने-अपने भाइयों के कलाई में खुशी-खुशी से राखी बांधकर अपने रिश्तें को मजबूत करें। इस दौरान प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूल कैम्पस में रक्षाबंधन का त्योहार उत्साह पूर्वक मनाया गया है। इस मौके पर शिक्षक नितेश द्विवेदी, आशुतोष पांडेय, तपस्या रानी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।