Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

अपनों के दर्द को आत्मसात् और खुशियों को सर माथे लगाना ही सबसे बड़ी खुशी है- डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी

संतकबीरनगर। सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंध निदेशक व समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी बुधवार को दर्जनों कार्यक्रम में सम्मिलित हुए नगर पंचायत हरिहरपुर पहुंचे। सूर्या के वाइस प्रिंसिपल शरद त्रिपाठी की माता के ब्रह्मभोज मे सम्मिलित होकर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करके अपना शीश झुकाया। डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने समाज के हर तबके की मदद से लेकर अपनों के दुख दर्द मे शामिल होने से कभी परहेज नही किया। खुद की खुशियों को ताख पर रहकर अपनों के दुख मे शरीक होने का प्रेरणादायी उदाहरण भी पेश किया। पिछले दिनों जब डा उदय प्रताप चतुर्वेदी परिवार के साथ दीवाली की खुशियां मनाने के लिए अपने पैतृक आवास भिटहा पहुंचे तो अगले दिन ही उनके खुद के संस्थान के वाइस प्रिंसिपल शरद त्रिपाठी की माता के निधन की सूचना मिली। अगले दिन ही परिवार की खुशियां छोड़ अपने सहयोगी शरद त्रिपाठी के घर पहुंच कर उनकी माता के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार के सुख दुख मे हर पल खड़े रहने का भरोसा दिलाया था। उसी भरोसे को धरातल पर उतारने के लिए बुधवार को शरद त्रिपाठी की माता के ब्रह्मभोज कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए अपनी टीम के साथ डा उदय प्रताप चतुर्वेदी हरिहरपुर पहुंचे। शरद त्रिपाठी की दिवंगत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करके अपनी श्रृद्धांजलि दिया। डा चतुर्वेदी ने कहा कि अपनों के दर्द को आत्मसात् और खुशियों को सर माथे लगाना ही उनकी सबसे बड़ी खुशी है। अपनों के लिए आजीवन समर्पित रहने के संकल्प को पूरा करने के लिए आजीवन समर्पित रहुंगा। इस दौरान सूर्या के व्यवस्थापक बलराम यादव, छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ सिंह, युवा समाजसेवी दानिश खान,निहाल चन्द्र पाण्डेय, अंकित पाल, आलोक उपाध्याय, सुभाष तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।