Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

समूह की महिलाओं द्वारा नए बाजार का किया गया शुभारंभ

बस्ती।कुदरहा विकास खंड के ग्राम पंचायत जिभियांव में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन व कुटुंबश्री परियोजना के तहत समूह की महिलाओं द्वारा सप्ताह में दो दिन लगने वाले बाजार का शुभारम्भ किया गया ।कुदरहा ब्लॉक के दस ग्राम सभाओं में आजीविका मिशन के तहत नए बाजार लगने है ।

बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्राम सभा जिभियांव मे कुदरहा लालगंज मार्ग पर गुरुवार और रविवार को सप्ताह में दो दिन बाजार का शुभारम्भ किया गया है ।जिसमे समूह के महिलाओ द्वारा रोजमर्रा की जरूरत के सभी सामान बेचे जाएंगे ।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत केरल प्रान्त से आयी एन आर ओ काजल तिवारी ने बताया कि कुटुम्बश्री परियोजना के द्वारा कुदरहा ब्लॉक के दस ग्राम सभाओ में समूह की महिलाओं द्वारा नए बाजार खुलेंगे जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन संकेंगी ।
ब्लॉक मिशन मैनेजर विनोद वर्मा ने बताया कि कुदरहा ब्लॉक में ग्राम सभा चकिया में सोमवार व शुक्रवार तथा जिभियांव में गुरुवार और रविवार को नए बाजार का शुभारंभ हो चुका है ।अभी ब्लॉक में आठ ग्राम सभाओं में समूह की महिलाओं द्वारा नए बाजार खोले जाएंगे ।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान देवेंद्र चौधरी , क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय , सी एल एफ अध्यक्ष रुकसाना खातून ,सी सी आर पी सरिता देवी , किरण ,कामिला खातून , आशा आदि लोग मौजूद रहे ।