Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

खिलाड़ियों को दीक्षा समारोह आयोजित कर शिविर का समापन किया गया।

बस्ती। श्रीमती फुलवास सिंह साइंस एकेडमी कोयलपुरा, गोटवा बाजार,बस्ती में खो-खो,योगासन एवं क्रीड़ा भारती जिला सचिव श्री राम सिंह के संरक्षण में 7 दिवसीय विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों को दीक्षा समारोह आयोजित कर शिविर का समापन किया गया।इस अवसर पर खो-खो एवं कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ियों विपिन वर्मा,अमीषा वर्मा,अंशिका मिश्रा,श्रेया मिश्रा,प्रियंका,युवराज सिंह एवं अर्तिका मिश्रा को अंग वस्त्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।प्रशिक्षण शिविर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय करमागजा,करियापार राउत, बस्ती-सदर के 10 छात्र, नेशनल इंटर कॉलेज, हरैंया,बस्ती के 13 छात्र, जे.आर.सी. इंटर कॉलेज हड़ही बाजार-हरैंया,बस्ती के 27 छात्र, कम्पोजिट विद्यालय निपनियां हरैंया,बस्ती के 23 छात्र, कम्पोजिट विद्यालय नौली,बहादुरपुर के 12 छात्र, पी.एस. स्पोर्ट्स एकेडमी गोटवा बाजार, बस्ती के 16 छात्र/छात्राओं ने विधिवत खो-खो,कबड्डी एवं योग का प्रशिक्षण प्राप्त किया।प्रशिक्षण शिविर में क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष रणवीर सिंह,थ्रो-बाल संघ बस्ती के मण्डल सचिव संतोष जायसवाल, श्रावस्ती क्रीडांगन के खो-खो प्रशिक्षक जगेश्वर सैनी,राष्ट्रीय चयनकर्ता अविनाश जी,नेशनल इंटर कॉलेज हरैंया के व्यायाम शिक्षक अमरनाथ मौर्या,कम्पोजिट विद्यालय निपानियां हरैंया अखिलेश सिंह, राष्ट्रीय खिलाड़ी कबड्डी प्रिंस पाण्डेय एवं अमृत तिवारी, अनुदेशक सुनील जी,प्रेम कुमार, जगदीश प्रसाद, रामतौल शर्मा,कृष्ण देव तिवारी,जमुना प्रसाद, शाहनवाज अंसारी आदि ने सहयोग प्रदान किया।