Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

एकजुटता से ही होगा समस्याओं का समाधान- राम अधार पाल

बस्ती । बुधवार को उ.प्र. ग्राम्य विकास मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन का 62 वां स्थापना दिवस विकास भवन सभागार में अध्यक्ष मुकेश चन्द्र सोनकर की अध्यक्षता में समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सेवा निवृत्त कर्मचारी अजीत सिंह, सत्यनरायन चौधरी, रामयज्ञ, सन्त कुमार नन्दन, हीरामन और राममगन को उनके योगदान के लिये माल्यार्पण और अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष राम अधार पाल ने कहा कि उ.प्र. ग्राम्य विकास मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन की कर्मचारी हितोें के लिये संघर्ष में बड़ी भूमिका है। सेवानिवृत्त साथियों को सम्मान देकर एसोसिएशन ने अच्छी परम्परा विकसित किया है। कहा कि कर्मचारियों के लिये यह घोर संकट काल और करो या मरो की स्थिति है। पुरानी पेंशन बहाल न हुई तो बुढापे की लाठी टूट जायेगी। इसके लिये पूरी ताकत से जुटना होगा।
विकास भवन कर्मचारी संघ के महामंत्री ओम प्रकाश और ग्राम्य विकास मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के मंत्री सुजीत कुमार ने संगठन की भूमिका पर प्रकाश डालते हुये कहा कि एकजुटता से ही लक्ष्य हासिल होंगे। अध्यक्षता करते हुये मुकेश सोनकर ने कहा कि कर्मचारी हितों के लिये संघर्ष अनवरत जारी रहेगा। सेवा निवृत्त कर्मचारियों ने कार्यक्रम में सम्मानित होने के बाद अपने अनुभवों को साझा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से देवेन्द्र कुमार सिंह, नन्द कुमार मिश्र, राजेश श्रीवास्तव, धीरेन्द्र यादव, सज्जन उपाध्याय, वीरेन्द्र प्रताप नारायण, चन्द्रकीर्ति गौतम, रामलाल, सुमिरन प्रसाद, आलोक चौधरी, अखिलेश शरन पाण्डेय, रामकृष्ण शुक्ल, संगीता देवी, शिव कुमारी, रामलखन, दोस्त मोहम्मद अंसारी, रीता श्रीवास्तव, अनीस अहमद, आशुतोष कुमार, श्याम, महेन्द्र कुमार, विनोद कुमार, रूद्र नरायन रूदल, वृजेश कुमार, उमेश कुमार, पंकज कुमार के साथ ही एसोसिएशन के अनेक पदाधिकारी एवं विभिन्न कर्मचारी संगठनोें के पदाधिकारी उपस्थित रहे।