Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

लोटस कोचिंग इंस्टिट्यूट बस्ती द्वारा नव वर्ष का कार्यक्रम जे.पी. रेस्टोरेंट एंड बैंक्वेट हॉल से मनाया गया।

बस्ती। ऋतिक शर्मा निर्देशक लोटस कोचिंग इंस्टीट्यूट बस्ती यह कार्यक्रम विगत 5 वर्षो से करा रहे है।

उन्होंने बताया कि पिताजी और चाचाजी की मृत्यु के बाद कैसे कोचिंग संस्थान के सभी बच्चो व अन्य बच्चो,शिक्षको,उनके मित्रों उनकी मां श्रीमती सरिता शर्मा भाई श्री यश शर्मा, फुफ्हा और बुआ और मामा लोगो की मदद से कैसे उन्होंने यहा तक का सफर तय किया और उनका यह सफर आगे भी जारी रहेगा।
और उन्होंने बताया कि वह बस अपने पिता का स्कूल बनाने का सपना पूरा करने निकले है और वो यह मंजिल बहुत जल्द ही तय करेंगे। और ऋतिक शर्मा जी ने इस नव वर्ष के कार्यक्रम के सफल होने का श्रेय अपने कोचिंग के बच्चो को
तक्षवी , सौम्या , अनन्या सिंह, इस्मिता, रिया, त्रिपाठी , आंचल , रियाशर्मा , सुप्रिया , अंशी, सृष्टि शुक्ला,सलोनी , स्वर्णिमा , अक्षरा , रिदम , अनन्या श्रीवास्तव, प्रियंका, शिफा सौंदर्य , श्रेयसी , सृष्टि गौड़ , पवन अरनव , देव , अभय , अभिनव मौर्या, अभिनव जयसवाल , यथार्थ , उज्ज्वल , कार्तिकेय, अग्रसर , लवकुश , शौर्य , शास्वत, अहमद , कासिम , पीयूष अन्य बच्चो और अपने *कोचिंग इंस्टीट्यूट के शिक्षको रामसागर गुप्ता,पूजा शर्मा को दिया।

जिसमें मुख्य अतिथियों के रूप में बस्ती महिला थाना प्रभारीश्रीमती निधि यादव और उनकी टीम ) ( नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ यूथ के संस्थापक भावेश कुमार पांडेय ) ( डिस्ट्रिक्ट हेड ऑफ़ सोशल मीडिया* श्री सुरेंद्र चौधरी जी) ( रिलेशनशिप एक्सपर्ट एंड लाइफ कोच डॉक्टर फारूख अब्दुल्ला ), चन्दन पांडेय और उनके मित्र निशांत पांडेय , अवधेश मणि त्रिपाठी), अरविंद मिश्रा, यशवंत श्रीवास्तव , प्रदीप त्रिपाठी )और
अन्य में श्रीमती सरिता शर्मा , यश शर्मा , श्रीमती सुनीता विश्वकर्मा ,श्रीमती शकुंतला विश्वकर्मा, दिलीप विश्वकर्मा, अखिलेश विश्वकर्मा , विनोद विश्वकर्मा , बिर्जेश विश्वकर्मा, रत्नेश विश्वकर्मा , प्रभांशु शर्मा, प्रणव शर्मा,रामसागर गुप्ता,कुमारी पूजा शर्मा, और अन्य लोग