Thursday, July 4, 2024
बस्ती मण्डल

चतुर्वेदी परिवार ने गरीबों और नन्हे-मुन्ने बच्चों सहित जरूरतमंदों के साथ मनाई अपनी होली

संतकबीरनगर। अपनी होली मने तो कैसी होली है सभी लोग होली के त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाए इसी के लिए चतुर्वेदी परिवार हमेशा तत्पर रहता है चाहे दीपावली का त्यौहार हो या फिर होली का अपने तो बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते ही हैं अपनों के साथ साथ क्षेत्र के हजारों लोगों का त्यौहार भी चतुर्वेदी परिवार अपने सहयोग से मनवाता है इसी क्रम में होली के पावन पर्व पर चतुर्वेदी परिवार ने हजारों गरीब और जरूरतमंद सहित नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ अपनी होली मनाई हजारों लोगों में मिष्ठान और नगदी वितरित करते हुए डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सभी को होली की बधाई दी ।आपको बता दे की त्यौहारों के पुरानी परंपरा की झलक भिटहा स्थित “चतुर्वेदी विला” में इस होली पर भी देखने को मिली। सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और एसआर के एमडी पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने सैकड़ों जरूरतमंद पुरुषों, महिलाओं और बच्चों में मिठाई और नकदी वितरित करके होली के इस ऐतिहासिक पर्व पर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश किया। होली के दिन का शुभारंभ आवाम के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास करके चतुर्वेदी विला के जिम्मेदारों ने एक दूसरे को शुभकामना दिया। अपने बधाई संदेश में जिले में सामाजिक समरसता के ध्वजवाहक डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि होली का पर्व हमारे जीवन में खुशियों का प्रतीक माना जाता है। इस पर्व पर समाज के सुविधा संपन्न समुदाय को कमजोर तबके के चेहरे पर मुस्कान लाकर उनके साथ त्यौहार की खुशियां मनाने आगे आना चाहिए। डा चतुर्वेदी ने जनपदवासियों को होली पर्व की बधाई देते हुए उन्हें शांति, सद्भाव और भाईचारे के साथ पर्व मनाने की सलाह दिया। उन्होंने भरोसा जताया कि जिले की आवाम रंगों के प्रतीक इस पर्व को उल्लास और भाईचारे के साथ मनाएगी। एसआर के एमडी एवम नाथनगर ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि त्यौहार और पर्व हमें भविष्य में समाज के प्रति बेहतर करने की प्रेरणा देते हैं। ऐसे में इस होली पर समाज के दबे कुचले वर्ग के चेहरे पर मुस्कान लाकर मनाने का संकल्प लेना होगा। श्री चतुर्वेदी ने भविष्य में कबीर की सरजमीं को खुशहाली और तरक्की के मार्ग पर ले जाने का संकल्प लिया। पूर्व प्रमुख ने जनपदवासियों को होली पर्व की बधाई देते हुए सभी के खुशहाल जीवन की कामना किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, अभयानंद सिंह, प्रधान प्रतिनिधि बृजेश कुमार चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।