Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

सेवानिवृत्त कर्मचारियों की बैठक में उठे मुद्दे

बस्ती । रविवार को सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन कार्यकारिणी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय की अध्यक्षता में कलेक्टेªट परिसर में सम्पन्न हुई। संचालन जिला मंत्री उदय प्रताप पाल ने किया।

बैठक को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली एवं कैशलेश चिकित्सा में आ रही कठिनाईयों के मुद्दों को लेकर एसोसिएशन लगातार संषर्घ कर रहा है। चिकित्सा प्रतिपूर्ति का समय से भुगतान न होने के कारण आर्थिक संकट के साथ ही समुचित इलाज भी नहीं हो पाता। कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी से मांग किया गया था कि चिकित्सा प्रतिपूर्ति के सम्बन्ध में परीक्षणोंपरान्त आख्या प्रेषित करने की व्यवस्था को पारदर्शी बनाया जाय। इसके लिये आवश्यक है कि जिला चिकित्सालय में ‘पहले आओ, पहले पाओ’ की नीति अपनायी जाय। इस नीति को स्वीकार कर लिया गया है। इससे सुविधा बढी है।
जिला मंत्री उदय प्रताप पाल ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा पेंशनर्स दिवस में समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। निश्चित रूप से इसके सकारात्मक परिणाम सामने आयेेंगे। पेंशनरों की समस्याओं के निस्तारण के लिये एसोसिएशन लगातार संघर्षशील है।
बैठक को ई. राधेश्याम त्रिपाठी, नरेन्द्रदेव मिश्र, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, सुरेशधर दूबे, रामनाथ, प्रेमशंकर लाल, ई. रामचन्द्र शुक्ल, सुरेन्द्रनाथ उपाध्याय, मुनीशचन्द्र श्रीवास्तव, श्यामधर सोनी, दिनेश चन्द्र पाण्डेय आदि ने पेंशनरों की समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
यह जानकारी देते हुये एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी एल.के. पाण्डेय ने बताया कि बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं पर कार्यकारिणी की बैठक में बिन्दुवार विचार विमर्श किया गया। इसका शीघ्र निराकरण कराया जायेगा।
बैठक में रामनाथ, राधेश्याम तिवारी, श्रीगोपाल त्रिपाठी, देवनरायन प्रजापति, प्रेमप्रकाश मिश्र, ओम प्रकाश पाण्डेय, जयनाथ सिंह, अंगिरा प्रसाद, ई0 राम चन्द्र शुक्ल, ओम प्रकाश मिश्र, दीनानाथ प्रसाद, सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, प्रेम प्रकाश मिश्र, छोटेलाल यादव, मुनीश चन्द्र श्रीवास्तव, शिवशंकर, गिरीश नरायन पाण्डेय आदि शामिल रहे। बैठक के अंत में सेवानिवृत्त लेखपाल सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव, तेज प्रताप सिंह, ओम प्रकाश पाण्डेय के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुये श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।