Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

अयोध्या की तर्ज पर घर-घर दीप जलाकर मनाएं प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा

आगरा | तहसील परिसर फतेहाबाद में अधिवक्ता परिषद इकाई फतेहाबाद एवम् स्वाध्याय मडल के बैनर तले अयोध्या की तर्ज पर घर-घर दीप जलाकर मनाएं प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अधिवक्ता परिषद ईकाई फतेहाबाद के अध्यक्ष एवम संघ से खंड बौद्धिक प्रमुख श्रीमान वीरेन्द्र एडवोकेट जी भाई साहब ने सभी से आग्रह किया है कि 22 जनवरी 2024 को 500 वर्ष बाद प्रभु श्रीराम जी अपनी जन्मस्थली अयोध्या में पुनः प्रवेश करेंगे जिसमें देश के प्रत्येक नागरिक को अपने घर कम से कम 5-5 दीपक जलाकर एक बार दीपावली मनाएं
विद्वान अधिवक्ता मिंतराज निषाद जी ने बताया कि भगवान श्री राम नाम एक ऐसा शब्द है जिससे हम एक दूसरे से जुड़े रहते हैं|

फतेहाबाद इकाई के विशिष्ट आमंत्रित सदस्य एवम खण्ड कार्यवाह पिनाहट राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ एवम् शासकीय अधिवक्ता श्रीमान नागेन्द्र सिंह तोमर जी ने सभा में उपस्थिति सभी अधिवक्ताओं का परिचय के साथ साथ सभी को हर घर एवम आस पास के मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलित करके 22 जनवरी 2024 को दीपावली मानकर प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा मानने की शपथ दिलाई | कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता परिषद इकाई फतेहाबाद के महामंत्री अवधेश कुमार एडवोकेट जी ने किया |

कुल मिलाकर कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल सफल रहा |

एस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता सहदेव शर्मा जी, राजेन्द्र शर्मा जी, देवेंद्र पाठक एडवोकेट , रवि शेखर एडवोकेट, एड०एदल सिंह प्रजापति, विश्वनाथ शर्मा एडवोकेट, एड०रामबाबू भदौरिया, नरेंद्र सिंह धाकरे एडवोकेट, विनय भारद्वाज एडवोकेट, आदि लोग मौजूद रहें |