Monday, May 20, 2024
खेल

खलीलाबाद विधानसभा के पिपरा हसनपुर में हो रहे डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का सदर पुर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने किया उद्घाटन

–खेलकूद से बच्चों का समग्र विकास होता है इसलिए समय-समय पर खेल कूद का होना अति आवश्यक-जय चौबे

संत कबीर नगर:– खलीलाबाद विधानसभा के पिपरा हसनपुर गांव पहुंचे खलीलाबाद के पूर्व सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जयचौबे ने गांव में हो रहे डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर किया उद्घाटन। पुर्व विधायक ने इस आयोजन को सराहा और कहा कि गांव स्तर पर डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सराहनीय प्रयास है।आपको बता दें पिपरा हसनपुर गांव के ग्राम प्रधान इसरार अहमद के नेतृत्व में डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। जहां पहुंचे खलीलाबाद विधानसभा के पूर्व विधायक जयचौबे का आयोजक मंडल ने फूलमाला पहनकर स्वागत किया। वहीं श्री चौबे ने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद से बच्चों का समग्र विकास होता है इसलिए समय-समय पर खेलकूद का होना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट देश में काफी लोकप्रिय खेल है और लगभग हर घर में इसके प्रेमी मिल जायेंगे, ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। अच्छा खिलाड़ी छोटे गांवों से भी निकल कर देश का नाम रोशन कर सकता है। खिलाड़ियों से एक-एक कर परिचय प्राप्त कर मुलाकात की। विधायक ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। वहीं पुर्व विधायक जय चौबे ने हो रहे टूर्नामेंट के ट्रैक पर उतर कर खुद क्रिकेट खेल नाइट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया,व खिलाड़ियों को खेल की भावना से मैच खेलने की अपील की। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।