Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

तीन दिवसीय नगर महोत्सव एवं शहीद की तैयारियों पूरी-नीलम सिंह राना

बस्ती, 14 दिसम्बर।तीन दिवसीय नगर महोत्सव एवं शहीद मेला को यादगार बनाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। अमर शहीद राजा उदय प्रताप नारायण सिंह के बलिदान दिवस और नगर पंचायत नगर की स्थापना दिवस पर 18,19 एवं 20 दिसंबर को यह आयोजन प्रस्तावित है।

कार्यक्रम में टीवी रियल्टी शो के गायकों से जहां शाम गुलजार होगी वहीं भोजपुरी फिल्मी सितारे अपना जलवा बिखेरेंगे। दिन भर महिला और पुरुष खिलाड़ी मैदान में पसीना बहाएंगे तो राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में एक शाम कवियों के नाम होगी। प्रख्यात जादूगर राकेश श्रीवास्तव भी अपनें हैरतंगेज कारनामे दिखाने नगर आ रहे हैं ।

उक्त जानकारी देते हुए नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने बताया है कि इस समारोह में प्रदेश और देश की तमाम नामचीन हस्तियों का जमावड़ा होगा वहीं स्थानीय कलाकारों और खिलाड़ियों को भी भरपूर अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि स्वाधीनता संग्राम से जुड़ी पावन भूमि नगर में पहली बार आयोजित नगर महोत्सव एवं शहीद मेला ऐतिहासिक होगा। सुर संग्राम के विजेता फिल्मी गायक आलोक कुमार, विजेता गोस्वामी, उर्मिला राज,सारेगामा की प्रतिभागी रही तुषा बंकू पांड्या , भोजपुरी फिल्मों के कामेडियन संजय वर्मा, विशाखा ओझा, अवध रत्न सम्मानित सेनदत्त सिंह शान, लोक गायक संजय लाल यादव, गुड्डू दूबे, अभिनेता संग्राम सिंह पटेल, वेस्टर्न गायिका आकांक्षा पांडेय गांधी सहित देश के अनेक जाने माने कलाकार जनपद वासियों का भरपूर मनोरंजन करेंगे। इसी प्रकार प्रदेश के कई जिलों से महिला पहलवान नगर के अखाड़े में दांव पेंच आजमाते नजर आयेंगी। महिला और पुरुष खो खो, वालीबाल, कबड्डी का रोमांचक मुकाबला दिखेगा वहीं क्रास कंट्री में बालक बालिका अपना दम दिखाने को तैयार हैं। एशिया के मशहूर जादूगर राकेश श्रीवास्तव भी अपने हाथ की सफाई दिखाएंगे।। लड़की को हवा में लटका देना फिर उसे सबके सामने गायब कर देने जैसे इनके विख्यात करतब देखने को मिलेंगे। श्रीमती राना ने जिले के निवासियों से इस समारोह में सम्मिलित होने की अपील किया है।