Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

बाइक चोरी पुलिस जांच में जुटी

नगर बाजार/बस्ती(शकील खान) नगर थाना से महज पाँच सौ मीटर दूरी पर मुख्य सड़क पर खड़ी बजाज प्लेटीना मोटरसाइकिल चोरी होने से हड़कंप मच गया।देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गयी।सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरी का पता लगाने का प्रयास कर रही थी। लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी।

मिली जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के ग्राम ओठघनपुर कला निवासी धर्मेन्द्र यादव अपनी बजाज प्लेटीना मोटरसाइकिल से नगर बाजार कुछ खरीददारी करने आए थे। वह अपनी मोटरसाइकिल राजा साहब के मूर्ति से थोड़ी पहले मोटरसाइकिल को खड़ा कर सामान खरीदने चले गए।खरीदारी करने के बाद जब वह वापस लौटे तो मोटरसाइकिल गायब थी।उन्होंने आसपास ढूढने का प्रयास किया लेकिन नहीं मिल सका।देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गयी।इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुँची नगर पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर चोरी का पता लगाने का प्रयास किया लेकिन इसमे कामयाबी नहीं मिल सकी।
थाना प्रभारी नगर संतोष कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है। अभी इस मामले में तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।पुलिस मामले की जाँच कर रही है।