Monday, January 20, 2025
बस्ती मण्डल

कोरोना संकट काल में योगदान के लिये एसपी को किया सम्मानित

बस्ती । पटेल एस.एम. हास्पिटल एण्ड पैरा मेडिकल कालेज गोटवा के प्रबंधक डा. वी.के. वर्मा ने पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा को उनके योगदान के लिये प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया।
डा. वर्मा ने कहा कि कोरोना संकट काल में पुलिस कर्मियों ने अपने सुरक्षा की परवाह न करते हुये लोगों की मदद किया। निश्चित रूप से इस पहल में पुलिस अधीक्षक का विशेष योगदान रहा है।
वरिष्ठ पत्रकार जयन्त मिश्र ने इस पहल की सराहना करते हुये कहा कि अच्छे कार्यो पर उत्साहवर्धन से पुलिस कर्मियों को और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।
डा. वर्मा ने कहा कि पटेल एस.एम. हास्पिटल द्वारा लगातार ऐसी पहल करने के साथ ही समय-समय पर निःशुल्क शिविर लगाकर गरीब मरीजों की सेवा किया जाता है।