Thursday, May 2, 2024
खेल

सांसद खेल महाकुंभ: जिले पर स्थान बनाने के लिए रामनगर में खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

भानपुर, बस्ती। ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल महाकुंभ के अंतिम चरण में सातवें दिन किसान इंटर कॉलेज भानपुर में प्रतिभागियों ने जीत के लिए खूब पसीना बहाया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाने के लिए खिलाड़ियों ने कोई कसर नहीं छोड़ा।
शनिवार को सांसद खेल महाकुंभ के ब्लॉक प्रभारी नितेश शर्मा ने खेल प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कबड्डी जूनियर बालक वर्ग में बड़ोखर तथा रामनगर कठौतिया ने जीत दर्ज किया। सीनियर बालक वर्ग का फाइनल मैच किसान इंटर कॉलेज भानपुर ने जीता। दौड़ 100 मीटर सीनियर बालक में शरीफ अली प्रथम, सोमनाथ द्वितीय। जूनियर में अमर सोनकर प्रथम तथा संनौवर अली द्वितीय। 200 मीटर जूनियर बालिका में रागिनी प्रथम तथा नेहा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। क्रिकेट में पहला मैच बेईली बनाम बरगदवा के बीच खेला गया। जिसमें बेईली ने बरगदवा को 12 रनो से करारी शिकस्त दिया। दूसरा मैच हथियवा बनाम चैसार से हुआ जिसमे चैसार ने 3 ओवरों में 1 विकेट खोकर मैच को जीत लिया। तीसरा मैच किसान इंटर कॉलेज भानपुर बालिका जूनियर बनाम यूपीएस मझारी जूनियर बालिका के बीच खेला गया। जिसमे किसान इंटर कॉलेज भानपुर बालिका जूनियर ने मैच जीत लिया और अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है। चौथा मैच यूपीएस नरखोरिया बालक जूनियर बनाम यूपीएस मझारी बालक जूनियर के बीच खेला गया। जिसमें यूपीएस नरखोरिया की टीम ने निर्धारित 6 ओवरों में 90 रन बनाकर मैच को जीत लिया। पांचवा मैच विकास खण्ड रामनगर और करमहिया के बीच खेला गया। जिसमे विकास खण्ड रामनगर की टीम ने निर्धारित 7 ओवरों में 125 रन बनाई जवाब में करमहिया की टीम 7 ओवरों के 6 विकेट खोकर 66 रनों पर सिमट गई। विकास खण्ड रामनगर की टीम ने मैच को जीत लिया। विकास खण्ड रामनगर की टीम से खलील, प्रिंस, रितेश और मुजम्मिल द्वारा अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख यशकांत सिंह, गिरजेश मिश्र, अनूप शुक्ला, अनंत सिंह, प्रशांत सिंह, आकाश श्रीवास्तव, छोटू, सुंदरम शुक्ला, नीरज, सुमित पाठक, अतुल पाण्डेय, राजा पांडेय, मनीष चौधरी, शिवम चतुर्वेदी, रमेश गुप्ता, दिनेश कुमार, विजय कुमार, गौतम कुमार, नरेंद्र प्रताप भारती, जाकिर हुसैन, रमेश चंद्र गुप्ता, बबलू शंकर, अंगद, अनुराग सिंह, अभिषेक कुमार, राहुल उपाध्याय, विजय गुप्ता, आशुतोष शुक्ल, गगन पांडेय सहित बड़ी संख्या में विभिन्न खेलों के खिलाड़ी, आयोजन समिति के सदस्य, अध्यापक गण, निर्णायक बंधु तथा स्थानीय खेल प्रेमी मौजूद रहे।

इनसेट:

रामनगर में ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल महाकुंभ का समापन करेंगे पूर्व मंत्री

भानपुर, बस्ती। किसान इंटर कॉलेज में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ के आठ दिवसीय प्रतियोगिता का समापन पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी करेंगे। यह जानकारी देते हुए सांसद खेल महाकुंभ के ब्लॉक संयोजक अनूप शुक्ल ने बताया कि पूर्व मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी रविवार को दिन में 12 बजे किसान इंटर कॉलेज भानपुर के खेल मैदान में रामनगर ब्लॉक के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे। उन्होंने बताया कि समापन समारोह में विशिष्ट आतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख रामनगर यशकांत सिंह की उपस्थिति में विजेता उपविजेता टीम के अलावा क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।