Tuesday, December 3, 2024
क्राइम

फाँसी लगाकर युवक ने जान दी

नगर बाजार/बस्ती(शकील खान) नगर थाना क्षेत्र के ग्राम धौरहरा में एक 23वर्षीय ने अज्ञात कारणों से घर में गमछे के सहारे छत की कुंडी लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुँची नगर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया है।
नगर थाना क्षेत्र के ग्राम धौरहरा निवासी 23वर्षीय श्याम जी पुत्र वीपत किसी बात को लेकर कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।परिजनों नें सोंचा कि अभी वह निकल कर बाहर आएगा।उसके बाद सब लोग अपने अपने काम में व्यस्त हो गए।काफी देर बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने आवाज दी।अंदर से कोई जवाब न मिलने पर परिजनों ने अंदर झाँक कर देखा तो उसका शव गमछे के सहारे छत की कुंडी से लटक रहा था।
इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुँचे थाना प्रभारी नगर संतोष कुमार ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया है।