Sunday, January 26, 2025
बस्ती मण्डल

थानाध्यक्ष ने पुलिसकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई

भानपुर, बस्ती: सोनहा थाना परिसर में सोमवार को पुलिस झंडा दिवस मनाया गया। प्रभारी निरीक्षक अटल बिहारी ठाकुर ने सभी पुलिसकर्मियों को डीजीपी का संदेश सुनाते हुए उन्हें कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई व ध्वजारोहण किया। बताया कि आज ही के दिन देश के प्रथम प्रधानमंत्री द्वारा उप्र पुलिस एवं पीएसी को ध्वज प्रदान किया था। यह ध्वज पुलिस के लिए गौरवशाली इतिहास का भी प्रतीक है। हम सभी लोग पीड़ितों, निर्बलों की रक्षा करने तथा दुष्टता का नाश करने के लिए वर्दी धारण करते है। एसआई एखलाक अहमद, चन्द्रशेखर पाण्डेय, अनिल यादव, ओम प्रकाश भारती, दयानंद यादव, दीवाकर यादव, सुरेश चन्द्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे।