Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

एक माह बाद भी चोरी की घटनाओं का वर्कआउट नहीं कर सकी मुंडेरवा पुलिस

मुंडेरवा।बस्ती:बीते27अक्टूबर की रात से लेकर 12नवंबर की रात तक घटित हुयी आधा दर्जन चोरी की घटनाओं का खुलासा कर पाने में अभी तक मुंडेरवा पुलिस खाली हाथ है।चोरी की घटनाओं का खुलासा नही कर पाने से क्षेत्र के लोगों व पीड़ितों में आसंतोष व्याप्त है।

बताते चले कि मुंडेरवा थाना क्षेत्र में बीते माह और गत माह के पहले सप्ताह में एक पखवाड़े के अंदर मुंडेरवा कस्बा और थाना क्षेत्र में आधा दर्जन चोरी की घटनाएं घटित हुयी।दबाव में आकर मुंडेरवा पुलिस ने किसी तरह मुकमा तो पंजीकृत कर लिया,लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ चोरो के गिरेवान से कोसों दूर है।चोरी की पहली घटना स्थानीय थाने से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर बस्ती कांटे मार्ग पर घटित हुयी।इस घटना में26-27अक्टूबर की रात मे कस्बे के आलू के थोक कारोबारी सिंधु प्रसाद अग्रहरि का पिकप उनके घर के सामने से ही चोरों ने उड़ा दिया।दूसरा घटना भी उसी जगह के आस पास तीन नवंबर की रात्रि में घटित हुयी, इस घटना में चोरों ने रोड पर खड़ी ट्रक से तीन सौ लीटर डीजल गायब कर दिया था।इस मामले तहरीर लेकर गये ट्रक ड्राइवर को ही पुलिस दोषी मानते हुये बिना तहरीर लिये वापस कर दिया था।तीसरी घटना हल्लौर चौराहे पर11-12नवंबर की रात्रि में घटित हुयी।इस घटना में चोरों ने पांच घरों में चोरी करने की कोशिश किया था,कितु तीन घरों में ही वह चोरी कर पाने में सफल हो सके।पहले घर हिन्दू युवावाहीन के जिलाउपाध्यक्ष रामदिनेश चौधरी के घर से चोरों ने नगदी और जेवर मिलाकर कुल चार लाख रूपये कीमत पर हाथ साफ किया,दूसरे घर से दो एड्रायड मोबाइल और तीसरे घर से कुछ कीमती कपड़ों पर हाथ साफ करने में चोरों को कामयाबी मिली थी।चौथी घटना13-14की रात पुनः हल्लौर चौराहे पर घटित होते-होते बच गयी।इस घटना में चोरों ने चौराहे पर निवास कर रहे अनिल चौधरी की एच एफ डीलेक्स बाईक गायब कर देना चाह रहे थे,जिसमें वह असफल रहे।परंतु चोर जब गड़ी नही ले जापाये तो गाड़ी का दोनों पहिया पंचर कर दिया और टंकी से पेट्रोल निकाल कर चले गये।मुंडेरवा थाना क्षेत्र में हुयी चोरियों की शिकायत का खुलासा नहीं होने की बात वाहिनी के जिलाउपाध्यक्ष ने कप्तान से मिलकर बताया तो सीओ. शक्ति मुंडेरवा थाने पर आये, लेकिन उनके आने के लगभग एक सप्ताह बाद भी खुलासा नही हो सका।घटनाओं का खुलासा नहीं होंने से मुंडेरवा क्षेत्र की जनता का भरोसा स्थानीय थाने से खत्म होता जा रहा है।लोगों की शिकायत है कि घटना की तहरीर थाने पर लेकर जाने के बाद प्रभारी निरीक्षक शिकायत कर्ता को ही आरोपी सिद्ध करने में लग जाते है।इनकी इस कार्यशैली से क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों सहित पूरी जनता में रोष व्याप्त है।