Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

नगरपालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने किया तैयारियो का निरीक्षण, दिया निर्देश

बस्ती । आस्था के छठ पर्व के लिये नगर पालिका प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। अमहट घाट और निर्मली कुण्ड पर सफाई और प्रकाश व्यवस्था के व्यापक प्रबन्ध किये गये हैं। नगरपालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा और प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने शनिवार को अमहट घाट और निर्मली कुण्ड पर निरीक्षण करने के साथ ही पालिका अधिकारियों, कर्मचारियों को विशेष निर्देश दिया।
नगरपालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा और प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने निरीक्षण के दौरान कहा कि छठ आस्था का महापर्व है और घाट पर डूबते हुये और उगते हुये सूरज की प्रार्थना के समय किसी भी भक्त को कोई असुविधा न होने पाये। नदी में कोई डूबने न पाये इस दिशा में भी प्रयास किया गया है। अमहट घाट पर साफ सफाई के साथ ही सुलभ शौचालय की भी व्यवस्था है। नगर पालिका की ओर से पेयजल का भी प्रबन्ध किया गया है। नगरपालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने तैयारियों की सघन समीक्षा करते हुये आवश्यक निर्देश दिये। कहा कि तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
निरीक्षण के दौरान सभासद जगदीप श्रीवास्तव, सोनू पाण्डेय, रामसनेही यादव, रविन्द्र पासवान के साथ ही नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।