Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

बस्ती। भारतीय जनता पार्टी राम नगर के मण्डल अध्यक्ष बलराम सिंह ‘राहुल’ ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर भानपुर के सघन जांच कराने की मांग किया है।
भेजे पत्र में बलराम सिंह ‘राहुल’ ने कहा है कि पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर भानपुर में अप्रशिक्षित लोगों ेसे अल्ट्रा साउण्ड कराने के साथ ही भ्रूण लिंग की जांच की जा रही है। यहां स्वास्थ्य विभाग के मानकों की खुली मनमानी हो रही है और डाक्टरों की डिग्री पर भी संदेह है। बेसमेन्ट में पैथालोजी और अल्ट्रा साउण्ड, मेडिकल स्टोर चलाया जा रहा है। अभी हाल ही में पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के नाम पर चल रहे कई सेन्टरों की जांच की गई तो वे अवैध पाये गये और प्रशासन द्वारा उन्हें सील भी किया गया है। भाजपा नेता बलराम सिंह ‘राहुल’ ने मांग किया है कि पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर भानपुर की सघन जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाय जिससे मरीज ठगी से बच सके।