Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

सूचना अधिकार को प्रभावी बनाने के लिये जारी है अभियान- महेन्द्र श्रीवास्तव

बस्ती । कांग्रेस आर.टी.आई. विभाग द्वारा सूचना अधिकार को लेकर जागरूकता कार्यक्रम निरन्तर जारी है। अब तक 5 विकास खण्डों में शिविर लगाये जा चुके हैं, 14 नवम्बर से पूर्व सभी ब्लाकों में शिविर का लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा। 14 नवम्बर बाल दिवस देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिन पर दुबौलिया विकास खण्ड के चिलमा बाजार में जिला चेयरमैन कैशर शाहजादी के संयोजन में आयोजित शिविर में अभियान का समापन होगा।
यह जानकारी देते हुये कांग्रेस आर.टी.आई. विभाग के प्रदेश महासचिव एवं बस्ती, गोरखपुर मण्डल प्रभारी महेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि जागरूकता शिविरों में लोगों को सूचना अधिकार के बारे में जानकारी दी जा रही है। कांग्रेस नेता महेन्द्र श्रीवास्तव ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुये बताया कि सूचना अधिकार वह बौद्धिक हथियार है जिसके प्रयोग से भ्रष्टाचार को नियंत्रित किया जा सकता है। डा. मनमोहन सिंह की सरकार ने सूचना अधिकार कानून बनाकर लोगोें को मजबूत बनाया है, किन्तु वर्तमान भाजपा की सरकार सूचना अधिकार कानून का पालन कराने के प्रति गंभीर नहीं है। ऐसे में लोगों को जागरूक कर सूचना अधिकार को प्रभावी बनाने का प्रयास तेज किया गया है। बताया कि कहा कि जब देश की जनता सवाल पूंछने लगेगी तो भ्रष्टाचार पर स्वतः अंकुश लगने लगेगा।