Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

9 सूत्रीय मांगो को लेकर अनुदेशकों ने भेजा ज्ञापन

बस्ती । मंगलवार को पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर अनुदेशकों ने जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में 9 सूत्रीय मांगों को लेकर पैदल मार्च करते हुये जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक को ज्ञापन भेजा। सौंपे ज्ञापन में अनुदेशकोें को नियमित किये जाने, अनुदेशकों का स्थानान्तरण उनके ऐच्छिक विद्यालय पर किये जाने, महिला अनुदेशकों को अर्न्तजनपदीय स्थानान्तरण की सुविधा देने, नियमितीकरण होने तक संविदा का स्वतः नवीनीकरण किये जाने, मेडिकल उपचार हेतु परिवार सहित बीमा, आकस्मिक निधन पर परिवार के सदस्य को नौकरी, आश्रितों का भविष्य सुरक्षित किये जाने, मंहगाई भत्ता दिये जाने, अनुदेशकों का मानदेय सम्मानजनक किये जाने, महिला अनुदेशकों को बाल्य देखभाल अवकाश दिये जाने आदि की मांग शामिल है।
ज्ञापन देने के बाद समिति जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री आनन्द विक्रम शाह, नीरज कुमार, उमेश यादव, श्वेता मिश्रा आदि ने कहा कि वर्ष 2013 में अनुदेशकों की तैनाती उच्च प्राथमिक विद्यालयों पर किया गया, वर्ष 2017 में अनुदेशकों का मानदेय बढाकर 17 हजार रूपया कर दिया गया किन्तु अभी तक उसे लागू नहीं किया गया। कहा कि अनुदेशकों का नियमितीकरण करने के साथ ही तत्काल प्रभाव से बढा हुआ मानदेय वर्ष 2017 से अब तक का दिया जाय।
9 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से शम्भूनाथ सिंह, अमित, सत्यपाल राठौर, आजाद कुमार, मयंक श्रीवास्तव, दिव्या श्रीवास्तव, रवि सिंह, रोहित सिंह, विनोद पाण्डेय, कपिलदेव वर्मा, सीमा सिंह, वंदना पाण्डेय, दिव्या श्रीवास्तव, सुनीता यादव, पूजा पाण्डेय, राम गोपाल, राजपति देवी, अनिल कुमार, बाल गोविन्द, राम सुरेश, राम अशीष, संजय कुमार, प्रीती सोनी आदि शामिल रहे। अनुदेशकों की मांगों को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, शिक्षा मित्र संघ के पदाधिकारियों दुर्गेश यादव, प्रवीन श्रीवास्तव, शिव प्रकाश सिंह, वीरेन्द्र कुमार शुक्ल आदि ने अपना समर्थन दिया।