Sunday, July 7, 2024
बस्ती मण्डल

सरदार पटेल की जयंती पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

हरैया। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर मंगलवार को हरैया विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक और प्राथमिक शिक्षक संघ हरैया के अध्यक्ष सन्तोष कुमार शुक्ल ने सरदार वल्लभभाई पटेल के बारे में बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस हर साल 31 अक्टूबर को मनाया जाता है इस दिन भारत के पहले गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई जाती है यह दिन सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देता है, जिन्होंने स्वतंत्रता और देश के एकीकरण के लिए भारत के संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यह दिन देश भर में विविध संस्कृतियों, भाषाओं और परंपराओं के बीच एकता, अखंडता और एकजुटता के महत्व पर जोर देता है। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों द्वारा नृत्य, संगीत, नाटक का मंचन किया गया। अंत में रन फॉर यूनिटी दौड़ आयोजित की गई जिसमें विजेता बच्चों को पुरस्कार तथा सभी बच्चों को मिष्ठान वितरित करके कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस मौके पर अंकुर मिश्रा, गोविंद प्रताप सिंह, तिलक राम, संजय सिंह, चंदा देवी, माया, रजनी सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।