सदर विधायक जय चौबे ने बन्नी ग्राम पंचायत में मुक्तिधाम का किया शिलान्यास
संतकबीरनगर -(जितेन्द्र पाठक) | खलीलाबाद के बीजेपी विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे लगातार विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर गरीब और जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं लॉकडाउन से लेकर अब तक सदर विधायक जय चौबे लगातार क्षेत्रीय भ्रमण करते नजर आ रहे हैं विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर सदर विधायक जय चौबे हमेशा गंभीर रहते हैं आज सदर विधायक जय चौबे ने सेमरियावां ब्लाक के ग्राम पंचायत बनने में मुक्तिधाम श्मशान घाट का शिलान्यास किया कार्यक्रम में पहुंचे सदर विधायक जय चौबे का क्षेत्रीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि बरसों से लोग अयोध्या या फिर बिडहर घाट जाकर अपने मृतकों का दाह संस्कार करते थे लेकिन सदर विधायक जय चौबे की पहल से अब उनको मुक्तिधाम की सौगात मिली है जो जल्द ही बनकर पूरा हो जाएगा इस कार्य के लिए क्षेत्रीय ग्रामीणों ने सदर विधायक जय चौबे का आभार व्यक्त किया। आज खलीलाबाद के बीजेपी विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे सेमरियावां ब्लॉक के बन्नी ग्राम पंचायत पहुंचे गांव में पहुंचकर सदर विधायक जय चौबे ने वर्षों से अपेक्षाकृत पड़े मुक्तिधाम का शिलान्यास किया कार्यक्रम के दौरान पहुंचे सदर विधायक जय चौबे का लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सदर विधायक ने कहा कि अपने मृतकों का दाह संस्कार करने के लिए दूर दूर तक जाने वाले लोग अब यही पर अपने परिजनों का दाह संस्कार करेंगे इस निर्माण से लोगों को राहत मिलेगी। इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष गजेंद्र पाण्डेय राघवेंद्र तिवारी, दयाराम कनौजिया, मंटू राय, पुरुषोत्तम गुप्ता, ग्राम प्रधान जुनैद खान, संतराम वरुण सहित अन्य लोग मौजूद रहे।