Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

विवाहिता के तहरीर पर 10 के विरुद्ध मारपीट एवं दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

नगर बाजार/बस्ती(शकील खान) नगर पुलिस ने विवाहिता के तहरीर पर पति, सास, ससुर, ननद व देवर समेत दस लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अंजली पत्नी सूर्यनाथ निवासी धौरहरा हाल मुकाम कैथवलिया लाला थाना नगर ने नगर पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि हमारी शादी सूर्यनाथ निवासी धौरहरा थाना नगर के साथ हुआ है। शादी में हमारे माता पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था। शादी के कुछ वर्ष तक तो सबकुछ ठीक रहा लेकिन उसके बाद और दहेज लाने के लिए हमें प्रताड़ित करने लगे। ससुराल के लोगों ने दबाव बनाकर कहा कि पचास हजार रूपये और लेकर आओ।हमारे द्वारा मना करने पर हमें आए दिन दहेज लाने के मारा पीटा जाने लगा और जान से मारने की धमकी दी गयी।
थाना प्रभारी नगर संतोष कुमार ने बताया कि विवाहिता अंजली के तहरीर पर पति सूर्यनाथ, सास सरोजा पत्नी नन्दलाल, ससुर नन्दलाल निषाद, ननद गुड़िया, रेशमा,कंचन, देवर सरवन व गरीब पुत्र मुन्नीलाल, मुल्हरा पत्नी गरीब, पिंकी पत्नी बेचू निवासी धौरहरा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जाँच कर रही है।घटना की विवेचना उप निरिक्षक बृजनन्दन यादव की सौंपी गई है।